Bareilly News: अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि बरेली इस बार 12 प्रतिशत डिविडेंड देगा
निर्भय सक्सेना
बरेली। अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि बरेली अपनी नई शाखा रामपुर में जल्द खोलेगा। साथ हो अपने कारोबार में और विस्तार कर अगले वर्ष शिड्यूल्ड बैंक की श्रेणी में आने के लिए भी रिजर्व बैंक में आवेदन करेगा। अर्बन को- आपरेटिव बैंक लि बरेली की 29वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक संस्थापक अध्यक्ष संतोष कुमार गंगवार राज्यपाल झारखंड की उपस्थिति में सभागार में हुई जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि भी संचालक मण्डल के सदस्यों के साथ मंचासीन रहे। बैठक में बैंक के शेयर होल्डर भी शामिल रहे। अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि बरेली की अध्यक्ष श्रुति गंगवार, ने बैंक की आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। बैंक की अध्यक्षा श्रुति गंगवार ने बताया कि इस वर्ष बैंक अपनी एक नयी शाखा रामपुर जनपद के मिलक कस्बे में खोलने के साथ- साथ अपने कार्यक्षेत्र को पूरे उत्तर प्रदेश राज्य तक विस्तारित कराने जा रहा है। उनके द्वारा डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर प्रगति एवं बेहतर बैंकिंग सेवाओं हेतु अंशधारकों एवं ग्राहकों को आश्वस्त किया गया। उनके द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित प्रतिनिधियों/अंशधारकों को अवगत कराया गया कि इस वर्ष बैंक की प्रबंध समिति द्वारा अंशधारकों हेतु 12 प्रतिशत का लाभांश प्रस्तावित किया गया है। जिसका सामान्य निकाय द्वारा ध्वनिमत से अनुमोदन भी किया गया।
बैंक के प्रबंध निदेशक श्रीपाल कश्यप द्वारा बैठक के एजेण्डानुसार उपस्थित प्रतिनिधियों/अंशधारकों के समक्ष बैंक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये अवगत कराया गया कि बैंक की आस्ति गुणवत्ता बहुत अच्छी है जिसका प्रमाण बैंक का सकल एनपीए एक प्रतिशत से कम तथा नेट एनपीए निरंतर शून्य बने रहना है। बैंक की अंशपूंजी, निक्षेप एवं ऋण व्यवसाय में निरंतर संतोषजनक बढ़ोत्तरी होने से उसकी प्रॉफ़िटेबिलिटी तथा निजी पूंजी में लगातार वृद्धि हो रही है। कुल मिलाकर बैंक की आंतरिक वित्तीय स्थिति अत्यंत सुदृढ़ है जिससे वह अपने अंशधारकों को उनकी जमा पूंजी पर निरंतर उच्च प्रतिफल लाभांश के रूप में दे रहा है। बैंक की जोखिम वहन करने की क्षमता भी बहुत अच्छी है जिसका प्रमाण बैंक का सी आर ए आर भारतीय रिज़र्व बैंक के 12 प्रतिशत के मानक से कहीं अधिक 22.27 प्रतिशत होना है। बीजेपी विधायक श्याम बिहारी लाल ने भूता में बैंक शाखा खोलने की बात कही।
![]() |
| विज्ञापन |
.jpg)
.jpg)

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)