Jaunpur News: शिक्षक दिवस के पूर्व बालवाटिका विशेष कार्यक्रम आयोजित
विनय सिंह @ नया सवेरा
चंदवक, जौनपुर। विकास खण्ड डोभी के कंपोजिट विद्यालय बीरीबारी में शिक्षक दिवस के पूर्व बालवाटिका विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालवाटिका प्रथम में 27 पंजीकृत बच्चों में से 23 वहीं बालवाटिका द्वितीय में 29 पंजीकृत बच्चों में से 27 उपस्थित रहे।
बच्चों ने अत्यंत आत्मविश्वास और उत्साह के साथ विविध प्रस्तुतियां दीं, जिनमें प्रमुख थीं कविता पाठ, कहानी वाचन, अभिनय, स्वयं का परिचय, आवाज पहचानने की गतिविधि एवं अच्छी आदतों का प्रदर्शन।
इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने आत्मविश्वास, भाषा कौशल, रचनात्मकता एवं सामाजिक व्यवहार का परिचय दिया। उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों ने बच्चों की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह पटेल, सी.डी.पी.ओ. उमा कुमारी, शैलकुमारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय सोनकर सहित अन्य लोग उपस्थिति थे।