Jaunpur News: एक माह से जला है ट्रांसफार्मर
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दौलतपुर गांव के दलित बस्ती के पास लगा ट्रांसफार्मर एक माह पूर्व जल गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लिखित व ऑनलाइन कर दिया। बावजूद इसके नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा सका। गांव के रोहित गुप्ता ने बताया कि गत पहली अगस्त को अचानक ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसकी शिकायत ऑनलाइन व ऑफलाइन किया गया। बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि जेई को बार-बार फोन किया जा रहा है, लेकिन बात ही नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' का कराया जा रहा पालन
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news