Jaunpur News: एक माह से जला है ट्रांसफार्मर

शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के दौलतपुर गांव के दलित बस्ती के पास लगा ट्रांसफार्मर एक माह पूर्व जल गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लिखित व ऑनलाइन कर दिया। बावजूद इसके नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा सका। गांव के रोहित गुप्ता ने बताया कि गत पहली अगस्त को अचानक ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसकी शिकायत ऑनलाइन व ऑफलाइन किया गया। बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि जेई को बार-बार फोन किया जा रहा है, लेकिन बात ही नहीं कर रहे हैं।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें