Jaunpur News: निमंत्रण से लौटे युवक की मारपीट कर हत्या
भूमि विवाद एवं पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या
जीबी सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवार गांव में सोमवार की रात पुरानी रंजिश और भूमि विवाद को लेकर युवक की कुल्हाड़ी एवं लाठी डंडे और धारदार हथियार से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बताते हैं कि दोनों पक्षों के बीच आबादी एवं तालाब में माटी पाटकर रास्ता बनाए जाने को लेकर विवाद वर्षों से चल रहा था, जो न्यायालय में लंबित चल रहा है। मृतक के परिजनों द्वारा कुछ दिन पूर्व से ही विपक्षी को रास्ते से आने जाने पर रोका जा रहा था, जिसको लेकर कहा सुनी हुई थीं लेकिन उस समय मामला शांत हो गया था। सोमवार की रात बेलवार बाजार में तेरहवीं की पूड़ी खाकर लौट रहे। विपक्षी ने 28 वर्षीय मनीष पटेल को अकेला पाकर मारने पीटने लगे, चीख पुकार सुनकर छोटा भाई 22 वर्षीय नरेंद्र पटेल, 45 वर्षीय ओम प्रकाश पटेल उर्फ नन्हे, 21 वर्षीय अलका पटेल, 24 वर्षीय प्रीती पटेल, रामकुमार पटेल और अन्य परिजन मौके पर पहुंच कर बीच बचाव करने लगे।
विपक्षी द्वारा मनीष को छोड़कर नरेंद्र पटेल को पकड़ कर घसीटते हुए कुछ दूरी पर ले जाकर लाठी डंडे और धारदार कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले आई, जहां पर डाक्टरों ने नरेंद्र पटेल को देखते ही मृत घोषित कर दिया। गम्भीर घायलों में प्रीती पटेल और नन्हे पटेल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
नरेंद्र पटेल की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और माता कमला देवी बेहोश हो गई। परिजनों ने बताया कि कि मृतक के बड़े भाई डा. सुनील पटेल जो भोपाल मध्यप्रदेश में सरकारी डॉक्टर हैं, उनको भी सूचना दे दी गई है। भाई के मृत्यु से बहुत दुःखी हैं और तत्काल घर आ रहे हैं। वहीं दूसरा बड़ा भाई मनीष पटेल बेलवार बाजार में ही जूता चप्पल की छोटी सी दुकान चलाकर अपनी रोजी रोटी चलाता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक माह से जला है ट्रांसफार्मर
थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दिया जिस पर कई थानों की भारी फोर्स मौके पर पहुंच कर स्थिति को सम्भाल ली। क्षेत्राधिकारी बदलापुर गोल्डी गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया तथा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल पर पीएसी और भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। घटना से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। वहीं घटनास्थल से सटी बेलवार बाजार की सभी दुकानें बंद हैं।