Jaunpur News: 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' का कराया जा रहा पालन

Jaunpur News 'No helmet, no fuel' is being enforced

50 पेट्रोल पम्पों पर उपस्थित रहे विभागीय अधिकारी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में परिवहन आयुक्त के द्वारा 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अन्तर्गत विशेष अभियान 1 से 30 सितंबर तक जनपद स्तर पर सफलतापूर्वक क्रियान्वित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मतदाता सूची में भाजपा हो गई बेनक़ाब : बाबू सिंह कुशवाहा

निर्देश के अनुपालन में खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारियों, पूर्ति निरीक्षकों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रान्तर्गत स्थापित लगभग 50 पेट्रोल पम्पों पर उपस्थित होकर 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' हेतु आम जनमानस को जागरूक कराये जाने हेतु पेट्रोल पम्प स्वामियों को पेट्रोल पम्प पर 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' के स्लोगन वाले बैनर / पोस्टर के माध्यम से लोगों में हेलमेट की उपयोगिता, अनिवार्यता के सम्बन्ध में जागरूक कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही मौके पर उपस्थित वाहन चालकों को हेलमेट की उपयोगिता के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें