Jaunpur News: मतदाता सूची में भाजपा हो गई बेनक़ाब : बाबू सिंह कुशवाहा
मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सेवा में स्थिति बदतर होने पर सांसद ने जताई चिंता
करंट से तीन मौत पर प्रशासन को सख़्त कार्रवाई के साथ परिजनों को दें सरकारी नौकरी
श्याम चंद्र यादव @ नया सवेरा
खेतासराय, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने मतदाता सूची में सबूतों के साथ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों पर गंभीर सवाल उठाए हैं, जिससे बीजेपी में खलबली मची हुई है। निर्वाचन आयोग को इन सवालों का जवाब निष्पक्ष जांच करके देना चाहिए, न कि विपक्ष को डराकर। उन्होंने कहा कि सड़कों से लेकर संसद तक मताधिकार की लड़ाई जारी है। वह क्षेत्र के जमदहा गांव में मंगलवार को सपा कार्यकर्ता राजेंद्र यादव के आवास पर शोक संतप्त परिवार को संवेदना प्रकट करने आए थे।
मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि एसआईआर के तहत बड़ी संख्या में वैध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से निकाले जा रहे हैं। यह प्रक्रिया अलोकतांत्रिक है और इसे तुरंत रोकना चाहिए। सांसद ने कहा कि पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों की नियुक्ति होने के बाद भी मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहतर नहीं है। मरीजों को सामान्य बीमारियों में भी जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। उन्होंने मेडिकल बोर्ड में शिकायत करने और मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात कही है। सांसद ने कहा कि जौनपुर शहर में करंट से 3 लोगों की मौत हुई है। प्रशासन मात्र बिजली विभाग और नगर निगम के जेई को निलंबित कर मामले को रफादफा करने में जुटा है। उन्होंने मृतक परिजनों को सरकारी नौकरी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर रामकेश बिंद, अशोक यादव, दिलीप प्रजापति, आलोक प्रजापति, दीपक विश्वकर्मा समेत अन्य लोग रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शो पीस बने गांवों में बने सामुदायिक शौचालय