Jaunpur News: शो पीस बने गांवों में बने सामुदायिक शौचालय

कहीं ताला बंद तो कहीं फैली गंदगी

साफ-सफाई के धन में हर माह लाखों का हो रहा गोलमाल

शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। स्वच्छ भारत महाभियान के तहत एनआरएलएम के द्वारा गांवों में लाखों की लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय शो पीस बन कर रह गए हैं। कहीं काम अधूरा, कहीं ताला बंद तो कहीं कचरों का अंबार जमा हुआ है, जबकि यहां स्वयं सहायता समूह की एक महिला को रखा गया है, जिसे 6 हजार मानदेय व तीन हजार साबुन, तौलिया, सेनेटाइजर आदि के लिए प्रति माह सरकारी धन दिया जाता है। बावजूद इसके उपयोगिता की दृष्टि से शौचालय निरर्थक साबित हो रहा है।

Jaunpur News Community toilets built in villages that have become show pieces

विकास खंड के 95 ग्राम पंचायतों में दो वर्ष पूर्व 91 गांवों में लगभग तीन लाख प्रति शौचालय की लागत से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय बनाया गया। निर्माण के बाद गांव के सबसे पुराने स्वयं सहायता समूह से एक महिला केयर टेकर साफ सफाई के लिए तैनात किया गया। उसे हर माह 6 हजार रुपए मानदेय पर नियुक्त किया गया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सर्वप्रथम गणेश पूजा से होती है त्यौहारी सीजन की शुरुआत : डीएम

इसके अलावा साबुन, तौलिया, शीशा, कंघी, सेनेटाइजर आदि के लिए 3 हजार रुपए प्रति माह अलग से दिया जाता है। बावजूद इसके क्षेत्र में लगभग एक दर्जन शौचालयों को छोड़ दिया जाय तो शेष 79 गांवों में कहीं दरवाजा टूटा है, कहीं सबमर्सिबल पंप खराब, कहीं कचरों का अंबार तो कहीं केयर टेकर का पता ही नहीं है। शौचालय में ताला लटक रहा है। एक महिला केयर टेकर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मानदेय तो तीसरे चौथे महीने मिल जाता है, लेकिन साफ-सफाई साबुन, हार्पिक आदि लिए जो तीन हजार निर्धारित है, वह कभी नहीं मिलता। ब्लाक मुख्यालय पर ही इस धन का बंदरबांट कर लिया जाता है, यदि केयरटेकर का आरोप सही हैं तो हर माह सफाई के लगभग 2.73 लाख रुपए सरकारी धन का गबन किया जा रहा है।


प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें