Jaunpur News: प्रधान, सचिव, जेई पर 42 लाख के फर्जी भुगतान का आरोप
जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच की गुहार
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के बिशुनपुर मझवारा गांव निवासी फूलचंद चौबे तथा इंद्राज यादव ने मंगलवार को समतलीकरण और मेड़बंदी के नाम पर प्रधान सचिव तथा जेई पर मनरेगा से 42 लाख का फर्जी भुगतान करने का आरोप लगाकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिक्षक दिवस के पूर्व बालवाटिका विशेष कार्यक्रम आयोजित
उन लोगों ने कहा कि बिना का कार्य कराए तथा बिना हम लोगों की जानकारी के ही सारा पैसा फर्जी ढंग से फर्जी मजदूर दिखाकर गलत तरीके से निकाल लिया गया। जब इस संबंध में हम लोगों को जानकारी हुई हम लोगों ने इसके विषय में पूछताछ शुरू किया तो प्रधान 5 मजदूर लगाकर मेड़ बनवाने लगे जबकि पैसे का भुगतान कम से पहले पहले ही कर दिया गया था। जब डीसी मनरेगा सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह प्रकरण मेरी संज्ञान में है। मैंने खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखा है, जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।