Jaunpur News: प्रधान, सचिव, जेई पर 42 लाख के फर्जी भुगतान का आरोप

Jaunpur News Pradhan, Secretary, JE accused of fake payment of 42 lakhs

जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच की गुहार

इजहार हुसैन @ नया सवेरा 

जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के बिशुनपुर मझवारा गांव निवासी फूलचंद चौबे तथा इंद्राज यादव ने मंगलवार को समतलीकरण और मेड़बंदी के नाम पर प्रधान सचिव तथा जेई पर मनरेगा से 42 लाख का फर्जी भुगतान करने का आरोप लगाकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिक्षक दिवस के पूर्व बालवाटिका विशेष कार्यक्रम आयोजित

उन लोगों ने कहा कि बिना का कार्य कराए तथा बिना हम लोगों की जानकारी के ही सारा पैसा फर्जी ढंग से फर्जी मजदूर दिखाकर गलत तरीके से निकाल लिया गया। जब इस संबंध में हम लोगों को जानकारी हुई हम लोगों ने इसके विषय में पूछताछ शुरू किया तो प्रधान 5 मजदूर लगाकर मेड़ बनवाने लगे जबकि पैसे का भुगतान कम से पहले पहले ही कर दिया गया था। जब डीसी मनरेगा सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह प्रकरण मेरी संज्ञान में है। मैंने खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखा है, जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें