Jaunpur News: हौज ट्रामा सेण्टर पर खराब अल्ट्रासाउण्ड मशीन को अतिशीघ्र करायें संचालित : बाबू सिंह कुशवाहा

Jaunpur News Babu Singh Kushwaha should operate bad ultrasound machine at Hauz Trauma Center as soon as possible

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सांसद सदर बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता, सह अध्यक्ष सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि सभी ग्राम प्रधानों द्वारा कराये गये कार्यो में मजदूरी का समय से भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि विकास खंड स्तर पर मनरेगा के कार्यों में भुगतान सम्बन्धित शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने मनरेगा के बजट से बनाए जा रहे अन्नपूर्णा भवनों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव अनिवार्य रूप से लेकर ही निर्माण कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।

अधीक्षण अभियंताओं पीडब्ल्यूडी द्वारा शिलापट्ट लगाये जाने सम्बन्धी गलत सूचना दिए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हे स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश देते हुये कहा कि लोक निर्माण विभाग के सड़कों में सम्बन्धित जनप्रतिनिधि का शिलापट्ट लगाया जाना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत के तहत बनाई गई ऐसी सड़कें जो 8 साल से अभी तक बनी नहीं हैं, उनमें आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनवाने हेतु ट्रांसफर करने के निर्देश दिये गये।

अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी मानक पूरे किए जायं, जगह चिन्हित करते हुए रंबल स्ट्रीट, सांकेतिक चिन्ह आदि की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही टोल प्लाजा पर लोगों से बदसलूकी और अवैध रुप से बैरियर लगाकर पैसे वसूले जाने और टोल प्लाजा के परिधि में आने वाले 20 किलोमीटर के भीतर के लोगों से भी पैसे लिये जाने की शिकायत पाये जाने पर एनएचएआई के अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि तत्काल व्यवस्था में सुधार लाये तथा आवश्यक कार्यवाही करे अन्यथा कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को कहा कि टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों के चरित्र प्रमाण-पत्र समिति के समक्ष उपलब्ध कराये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने जिला अस्पताल में ऑनलाइन पंजीकरण, डॉक्टरों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि सभी अभिलेख उचित तरीके से सुव्यवस्थित किये जायं। मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाय। सीएचसी मछलीशहर की बाउंड्रीवॉल ठीक कराने और ट्रॉमा सेंटर हौज में खराब अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक कराये जाने और जनपद में एमआरआई मशीन लगाई जाने के प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के भी निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गोवंश की हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज

कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि किसानों को समय से यूरिया, बीज और अन्य उर्वरक आदि उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही कालाबाजारी, ओवर रेटिंग करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाय। कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, सीएचसी, पीएचसी पर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने और जनप्रतिनिधियों के आवास पर बीएसएनएल के टेलीफोन कनेक्शन लगाए जाने सहित जनपद में निर्माणाधीन पुल का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश अध्यक्ष ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने अध्यक्ष जी को आश्वस्त कराया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

इस अवसर पर विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, शाहगंज रमेश सिंह, केराकत तूफानी सरोज, मल्हनी लकी यादव, मुगराबादशाहपुर पंकज पटेल, मड़ियाहूं डा0 आरके पटेल, मछलीशहर डा0 रागिनी सोनकर, एमएलसी बृजेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, परियोजना निदेशक के0के0 पाण्डेय सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पीडी डीआरडीए से सहायक लेखाकार सुरेश अस्थाना, सुमन श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव ने सहयोग प्रदान किया।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें