Jaunpur News: टीईटी मामला : केराकत प्राथमिक शिक्षक संघ का फूटा आक्रोश

Jaunpur News TET case Kerakat Primary Teachers Association's resentment
सांसद प्रिया सरोज को सौंपा पत्रक

विनोद कुमार @ नया सवेरा 

केराकत, जौनपुर। प्रदेशीय कार्यकारिणी के निर्देश पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत इकाई के अध्यक्ष शिवबचन यादव के नेतृत्व ने शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज से मुलाकात कर पत्रक सौंप गुहार लगाया कि टी.ई.टी. लागू होने शिक्षकों के पदों से पदच्युत किए जाने का खतरा मंडरा रहा है जिससे देश व प्रदेश के लाखों शिक्षक व उनका परिवार सड़क पर आ जायेगा। शिक्षकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिख आर.टी.ई एक्ट में संशोधन करवाने की अपील की गई। इस पर सांसद प्रिया सरोज ने भारत सरकार व शिक्षा मंत्री को पत्रक सौंपने व आगामी लोकसभा सत्र में इस प्रकरण को उठाने का आश्वासन दिया।

बता दें कि देश भर में आर.टी.ई एक्ट लागू होने से सभी शिक्षकों को दो वर्ष के अंतर्गत टी.ई.टी. परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी अन्यथा उन्हें अनिवार्य सेवानिवृति दे दी जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश यादव, ब्लॉक मंत्री धर्मेंद्र कुमार, संयुक्त मंत्री विनय मिश्र, कोषाध्यक्ष जितेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी आईटी सेल बृजेश गौतम के साथ नोडल संकुल सुनील कनौजिया भी उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें