Jaunpur News: गोवंश की हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज
जीबी सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अरुंवा ग्रामसभा में वृहस्पतिवार सुबह एक गोवंश को धारदार हथियार से जान करने के संबंध में एक युवक के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी विजय बहादुर एक गोवंश के पेट में धारदार हथियार से मार दिये जिससे उस गोवंश की मौत हो गई। गोवंश की हत्या करने की सूचना गौ रक्षा दल विश्व हिंदू परिषद सुजानगंज द्वारा सुजानगंज थाने पर दी गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिलापट्ट पर कालीख पोतने का आरोप, डीएम जौनपुर से जांच की मांग
इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजानगंज ने बताया कि गोरक्षा दल की तहरीर के अनुसार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र निलेश अग्रवाल, प्रिंस तिवारी, रोहित उपाध्याय, आदर्श पांडेय संतोष मौर्य सहित कई लोगों ने आरोपी युवक के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त किया।