Jaunpur News: जफराबाद पुलिस ने तीन गो-तस्करों को तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले की जफराबाद थाने की पुलिस ने तीन गो तस्करों को तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। जफराबाद पुलिस ने जानकारी देते हुए शुक्रवार की सायं 5 बजे बताया कि टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हौज वाराणसी सुल्तानपुर हाइवे से तीन अभियुक्तों बृजेश यादव, जयप्रकाश यादव और नीरज यादव कब्जे से एक चाकू व 210 रुपया बरामद हुआ। पकड़े गये तीनों व्यक्तियो ने पूछताछ में बताया कि हम लोग बस से उतरकर हाईवे रोड के किनारे सुनसान स्थानों पर बछड़े व पशु व रोड पर घूमते वाले पशुओं की तलाश करते है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

9thAnniversary: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (​ठकुराई गुट) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें