Jaunpur News: 62 ई रिक्शा वाहनों का चालान, 32 हजार का वसूला जुर्माना

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे यातायात पुलिस जौनपुर द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत बिना फिटनेस के, बिना नम्बर प्लेट के चलने वाले और निर्धारित रुट नम्बर पर न चलने वाले 200 ई-रिक्शा वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 62 ई-रिक्शा वाहनों का चालान व 32 हजार का जुर्माना वसूल किया गया तथा 10 वाहन को कोई भी प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराने के कारण सीज किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जफराबाद पुलिस ने तीन गो-तस्करों को तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ किया गिरफ्तार

 इसके साथ ही जनपद के सार्वजनिक मार्गों, चौराहों व तिराहों पर लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात पुलिस जौनपुर द्वारा आमजन, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने के लिए जैसे नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवरलोड न चलाने आदि के संबंध में जागरूक किया गया।

9thAnniversary: माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें