Jaunpur News: चोरी के दो आरोपित धराए, नकदी बरामद
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। बिशुनपुर बाजार के लक्ष्मी शंकर मोड़ से रविवार की भोर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद दोनों को चलान न्यायालय भेज दिया गया। जहां से एक नाबालिग आरोपित को सुधार गृह तथा दूसरे को जेल भेज दिया गया।
लोनियापट्टी गांव में गत गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने सात घरों को निशाना बना दिया था। जिसमें नकदी सहित लाखों के गहने पार कर दिए थे। जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक चंदन राय ने बताया कि भोर में हमराहियों संग उक्त बाजार में गश्त कर रहे थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दुकान से लौट रहे वृद्ध को बदमाशों ने छीना मोबाइल और नकदी
तभी सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक लक्ष्मी शंकर मोड़ पर खड़े हैं। घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने अपना नाम गोरख और इन्ना बताया। दोनों गौराबादशाहपुर थाने के बमइला फकिराना गांव के निवासी हैं। कड़ाई से की गई पूछताछ में दोनों ने लोनिया पट्टी गांव में सात घरों में हुई चोरी में सामिल होना स्वीकार किया। कबूल किया कि उनके तीन और साथी हैं जो चोरी की घटना में शामिल थे। बताया कि हम लोग दिन में गाय, भैंस,बकरी आदि खरीदने के बहाने बस्तियों में जाकर रेकी करते हैं। रात में योजनाबद्ध ढंग से चोरी को अंजाम दिया जाता है। उनकी जेब से चोरी के 3750 रूपये बरामद किए गए। पकड़े गए दोनों आरोपितों में इन्ना नाबालिग पाया गया।