Jaunpur News: सई नदी से नहीं निकाली गई मरी हुई भैंस, दुर्गंध से लोग परेशान
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जलालपुर कस्बे में स्थित शाही पुल में जमीं जलकुम्भी में फंसकर शनिवार को लगभग 3 बजे दिन में 11 भैंसों की मौत हो गई थी, लेकिन अभी तक मरी भैंसों को निकालने को कौन कहे, जलकुंभी भी लगभग 24 घंटे बीत जाने के बावजूद नहीं हटाई जा सकी। लगभग 3 बजे प्रशासन द्वारा हाइड्रा मंगाया गया। हाइड्रा में सीमेंट का खम्भा बांध कर नदी में डाला गया परंतु जलकुंभी के ऊपर ही ठीक जाकर बैठ जाता था। हाइड्रा को कोई सफलता हाथ नहीं लगी और हाइड्रा वापस चला गया।
वहीं प्रशासन के द्वारा उदासीन रवैया अपनाने एवं विलम्ब के कारण क्षेत्रीय जनता में आक्रोश साफ दिखाई दे रहा था। वहीं पुलिस प्रशासन भी मौन था। शाहीपुल के पास अन्य मरे हुए जानवरों के दुर्गंध से पुल पर खड़ा होना मुश्किल हो गया था। आरोप यह भी है कि समय रहते यदि शासन प्रशासन जलकुंभी के जमा होने पर ध्यान दिया होता तो शायद ऐसी घटना नहीं घटती। शासन प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते क्षेत्र के जनमानस एवं पशुपालकों में आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चोरी के दो आरोपित धराए, नकदी बरामद
![]() |
विज्ञापन |