Hyderabad News: उदासीनाचार्य जगद्गुरु श्री श्रीचन्द्र जयन्ती महोत्सव एक सितंबर को, हैदराबाद में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद । प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री उदासीन सम्प्रदाय के आचार्य भगवान श्री श्रीचन्द्र जी की 531 वीं जयन्ती महोत्सव का आयोजन सोमवार 1 सितम्बर को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण, पुरानापुल, हैदराबाद, तेलंगाना में किया जा रहा है। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण, पुरानापुल, के महंत योगी प्रशांतदास महराज ने बताया कि इस उपलक्ष्य में आचार्य श्री की विशेष पूजा-आरती समय 11 बजे विधि विधान से वैदिक विद्वानों द्वारा सम्पन्न होगी। उन्होंने लोगों ने अनुरोध है किया है कि इस श्रद्धा पर्व पर पधार कर पूज्य आचार्य श्री के चरण कमलों में अपनी आस्था के पुष्प अर्पित कर पुण्य एवं आशीर्वाद प्राप्त करें। महंत योगी प्रशांतदास महराज ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में 30 अगस्त को मात्रापाठ प्रातः 11 बजे, 31 अगस्त को श्रीचन्द्र भगवान कीर्तन प्रातः 11 बजे से और 1 अगस्त को प्रातः 8-00 बजे श्रीचन्द्र भगवान अभिषेक पूजन, प्रातः 10-00 बजे ध्वजा साहिब एवं धूना साहिब जी का पूजन हवन, अरदास आरती तथा सायं 7-00 बजे से विशाल भण्डारा प्रसादी कार्यक्रम होगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चोरी के दो आरोपित धराए, नकदी बरामद