Jaunpur News: दुकान से लौट रहे वृद्ध को बदमाशों ने छीना मोबाइल और नकदी
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मनिहा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध दुकानदार को थाना क्षेत्र के ही रामनगर बाजार से शनिवार की रात दुकान बंद कर घर वापस आते समय रास्ते में रोक कर मारपीट कर घायल कर दिया मोबाइल और बारह सौ रूपये छीन लिए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर थाने पर आकर घटना के बारे में तहरीर देने को कहा। गोविंदपुर मनिहा निवासी राधे विश्वकर्मा 60 की रामनगर अमरा में हसुआ खुरपी की दुकान है। जहां पर वह कृषि यंत्रों पर धार रखने का भी कार्य करते हैं। रोज की भांति शनिवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर अपनी मोपेड से घर वापस आ रहे थे। बाजार के बाहर सुनसान स्थान पर स्थित एक पुलिया के पास पहले से मुंह बांधकर खड़े तीन बदमाशों ने राधे को रोक कर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया तथा जाते-जाते कीपैड वाला मोबाइल और जेब में रखे बारह सौ नकदी भी छीन ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही। रविवार को राधे विश्वकर्मा ने घटना के बारे में थाने पर तहरीर दी है। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। छानबीन की जा रही है। मामला रंजिश का लग रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चिकित्सक की पत्नी को बंदरों के झुंड ने हमला कर किया घायल
![]() |
विज्ञापन |