Jaunpur News: दुकान से लौट रहे वृद्ध को बदमाशों ने छीना मोबाइल और नकदी

नया सवेरा नेटवर्क

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मनिहा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध दुकानदार को थाना क्षेत्र के ही रामनगर बाजार से शनिवार की रात दुकान बंद कर घर वापस आते समय रास्ते में रोक कर मारपीट कर घायल कर दिया मोबाइल और बारह सौ रूपये छीन लिए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर थाने पर आकर घटना के बारे में तहरीर देने को कहा। गोविंदपुर मनिहा निवासी राधे विश्वकर्मा 60 की रामनगर अमरा में हसुआ खुरपी की दुकान है। जहां पर वह कृषि यंत्रों पर धार रखने का भी कार्य करते हैं। रोज की भांति शनिवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर अपनी मोपेड से घर वापस आ रहे थे। बाजार के बाहर सुनसान स्थान पर स्थित एक पुलिया के पास पहले से मुंह बांधकर खड़े तीन बदमाशों ने राधे को रोक कर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया तथा जाते-जाते कीपैड वाला मोबाइल और जेब में रखे बारह सौ नकदी भी छीन ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही। रविवार को राधे विश्वकर्मा ने घटना के बारे में थाने पर तहरीर दी है। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। छानबीन की जा रही है। मामला रंजिश का लग रहा है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चिकित्सक की पत्नी को बंदरों के झुंड ने हमला कर किया घायल


प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें