Jaunpur News: चिकित्सक की पत्नी को बंदरों के झुंड ने हमला कर किया घायल

नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में दिनों दिन बढ़ रहा बंदरों का आतंक 

नया सवेरा नेटवर्क

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में बंदरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसका ताजा शिकार रविवार की सुबह चिकित्सक की 59 वर्षीय पत्नी उस वक्त हो गई जब वह छत पर गेहूं सूखने के लिए डालने को गई थी। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के बंजारेपुर वार्ड में अपना निजी चिकित्सालय चलाने वाले डॉक्टर अर्जुन कुमार विश्वास की पत्नी पुतुल विश्वास 59 रविवार की सुबह लगभग 7 बजे छत पर गेहूं सूखने के लिए फैला रही थी तभी अचानक उन पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर स्वजन भाग कर छत पर पहुंचे तथा बंदरों को भगाया। इस दौरान बंदरों ने काटकर महिला का दाहिना हाथ कोहनी के ऊपर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था।  चिकित्सा अर्जुन कुमार विश्वास ने खुद टांके लगाकर पत्नी का उपचार किया।  डॉ अर्जुन कुमार विश्वास ने बताया कि नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में काफी दिनों से बंदरों का आतंक बहुत बढ़ा हुआ है। आए दिन कोई न कोई इन बंदरों के हमले में घायल होता रहता है। कई बार नगर पंचायत के अधिकारियों से शिकायत नगरवासियों ने की  परंतु इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार का पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया लोकार्पण

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें