Jaunpur News: महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार का पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया लोकार्पण
नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। ब्लॉक महाराजगंज क्षेत्र के प्रयागराज-शाहगंज मार्ग पर चेती रामनगर में महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) ने किया। आयोजक विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने सभी अतिथियों को साफा व तलवार देकर सम्मानित किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि वीरता और वचन की एक अद्भुत मिसाल का नाम महाराणा प्रताप है। कार्यक्रम आयोजक विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि महाराणा प्रताप का गौरवशाली इतिहास रहा है। विधायक ने सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताते हुए हर सम्भव सभी गरीब परिवार को सभी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मोबाइल टावर से बैटरी चोरी
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पूर्व सांसद केपी सिंह, भाजपा पूर्व प्रत्याशी कुंवर जय सिंह बाबा ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। सम्मानित अतिथियों में प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह, अजय शंकर दूबे, बदलापुर अध्यक्ष सीमा सिंह, भाजपा नेता विवेक सिंह राजा, ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू, पूर्व प्रमुख सजल सिंह, भाजपा नेता रोहित सिंह, आशीष सिंह, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, यादवेंद्र प्रताप, अम्बुज तिवारी, उमा प्रताप, संदीप सहित अन्य मौजूद रहे।