Jaunpur News: महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार का पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया लोकार्पण


नया सवेरा नेटवर्क

महराजगंज, जौनपुर। ब्लॉक महाराजगंज क्षेत्र के प्रयागराज-शाहगंज मार्ग पर चेती रामनगर में महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) ने किया। आयोजक विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने सभी अतिथियों को साफा व तलवार देकर सम्मानित किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि वीरता और वचन की एक अद्भुत मिसाल का नाम महाराणा प्रताप है। कार्यक्रम आयोजक विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि महाराणा प्रताप का गौरवशाली इतिहास रहा है। विधायक ने सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताते हुए हर सम्भव सभी गरीब परिवार को सभी सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मोबाइल टावर से बैटरी चोरी

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पूर्व सांसद केपी सिंह, भाजपा पूर्व प्रत्याशी कुंवर जय सिंह बाबा ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। सम्मानित अतिथियों में प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह, अजय शंकर दूबे, बदलापुर अध्यक्ष सीमा सिंह, भाजपा नेता विवेक सिंह राजा, ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू, पूर्व प्रमुख सजल सिंह, भाजपा नेता रोहित सिंह, आशीष सिंह, मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, यादवेंद्र प्रताप, अम्बुज तिवारी, उमा प्रताप, संदीप सहित अन्य मौजूद रहे।



एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें