Jaunpur News: तिरंगा हमारी आन-बान-शान : बीएसए

विकास क्षेत्र डोभी में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा 

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से खंड शिक्षा क्षेत्र डोभी में भव्य रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षक संघ के सदस्यों तक सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान न केवल राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे देश की आन, बान, शान, एकता, अखंडता और संप्रभुता का भी प्रतीक है। यह हमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि 15 अगस्त के अवसर पर प्रत्येक घर पर तिरंगा लहराए और देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत 

विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार ने कहा कि यह रैली एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश लेकर आई है, और यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है। खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाई और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में बाल विकास योजना अधिकारी सहित शिक्षक संघ के अध्यक्ष आलोक रघुवंशी, संरक्षक संजय यादव, संतोष सिंह, अरविंद यादव, सतीश यादव, आनंद सिंह,संजय सिंह, सतीश मिश्रा, प्रवीण सिंह, अनिल कुमार सिंह सहित समस्त शिक्षक, शिक्षिका शिक्षामित्र अनुदेशक आदि मौजूद थे।

रैली चंदवक प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर बाजार में अंबेडकर चौराहे तक पहुंची, जहां अंबेडकर की मूर्ति पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने माल्यार्पण किया। रैली में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर देशभक्ति गीतों और नारों के माध्यम से सभी को प्रेरित किया।

श्री कृष्णा न्यूरो मानसिक रोग चिकित्सालय के डा. हरिनाथ यादव की तरफ से  रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें