Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत का रहस्य गहराया

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बबरखां गांव में शनिवार को 46 वर्षीया सरोजा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का रहस्य गहरा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए विसरा जांच के लिए भेजा गया है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बबरखां गांव निवासी संतोष की मल्हनी बाजार में वेल्डिंग की दुकान हैं। संतोष ने बताया कि  उनकी पत्नी सरोजा ने उन्हें शरीर पर एक फोड़ा होने की बात कही। इलाज के लिए वह गांव के ही एक डॉक्टर के पास गई थी। इलाज के दौरान अचानक पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। कुछ ही देर में पत्नी सरोजा की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सरोजा की मौत हो चुकी थी। उनका आरोप है कि डॉक्टर ने लापरवाही पूर्वक इलाज किया। इसके चलते सरोजा की जान गई। उधर, सूचना पर सरायख्वाजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है इसलिए मौत के कारण की सटीक जानकारी के लिए विसरा परीक्षण के लिए भेजा गया है।


प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें