Jaunpur News: रामपुर में भाजपा ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर, जौनपुर। नगर पंचायत रामपुर में मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जो नगरवासियों और छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। 151 मीटर लंबा तिरंगा लिए इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने देशभक्ति की भावना के साथ भाग लिया। तिरंगा यात्रा की शुरुआत हृदय नारायण पब्लिक एकेडमी धनुहा से हुई, जो रामपुर बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मछलीशहर जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुषमा पटेल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम प्रभारी रामपुर मंडल अध्यक्ष देवीशंकर उर्फ नाजा दुबे थे।

वरिष्ठ पत्रकार हैदराबाद अजय शुक्ल की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें