Jaunpur News: केराकत नगर में 5 किमी लंबी निकाली गई तिरंगा यात्रा
एसडीएम के नेतृत्व में तहसील के विभिन्न विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों ने किया प्रतिभाग
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को केराकत नगर में पांच किलोमीटर लंबी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा में तहसील के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, परिषदीय विद्यालयों के बच्चे, कई इंटर कालेजों एवं प्राइवेट कान्वेंट स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राओं के भारत माता की जय, वंदेमातरम जैसे गगनभेदी नारों से आसमान गूंज उठा। पब्लिक इंटर कालेज केराकत के मैदान से निकली तिरंगा यात्रा प्रारंभ होकर केराकत नगर के वार्ड शेखजादा, सिपाह, नरहन, कोतवाली चौराहा एवं सिहौली चौराहे से होते हुए पब्लिक इंटर कालेज पहुंच कर समाप्त हो गई। यात्रा में पब्लिक इंटर कालेज, आदर्श कम्पोजिट जूनियर हाईस्कूल केराकत, कन्या पाठशाला केराकत, सुमित्रा शिक्षा संस्थान बजरंगनगर, ग्रीन वैली इंग्लिश स्कूल बम्मावन, एसपी इंटर नेशनल स्कूल सरकी आदि कालेजों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अधिवक्तागण, पत्रकार, राजस्व कर्मी, खाद्य आपूर्ति विभाग कर्मियों के अलावा पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, सीओ अजीत कुमार रजक, कोतवाल अवनीश राय, नायब तहसीलदार द्वय हुसैन अहमद, प्रमोद कुमार यादव, प्रख्यात उद्योगपति व वरिष्ठ समाजसेवी सूरज सिंह, किसान नेता सूर्यनाथ सिंह, एबीएसए अखिलेश कुमार झा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण कुमार जायसवाल, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सना सगीर, केराकत व मुफ्तीगंज के बीडीओ, शिक्षकों में अनुपम सिंह, प्राथमिक शिक्षक अध्यक्ष शिव बचन यादव, लालचंद यादव आदि शामिल रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार सिंह पब्लिक इंटर कालेज केराकत ने तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोगों को भोजन आदि कराया गया। उपजिलाधिकारी ने तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रामपुर में भाजपा ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news