Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत


नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में घर-घर आइसक्रीम बेचकर जीवन यापन करने वाले एक बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बौरई निवासी 62 वर्षीय राम निषाद हर दिन की तरह मंगलवार को भी साईकिल से कुल्फी बेचने सुजानगंज बाजार जा रहे थे तभी फरीदाबाद स्थित डंगर के तालाब के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से अभिभावकों को पता चला तथा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले गये जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थित की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जो जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिये। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र रमेश कुमार द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर मिली है जिसके खिलाफ जांच की जा रही है तथा लाश को अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 10 लाख रुपए का किया गबन, कालेज में प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं




नया सबेरा का चैनल JOIN करें