Jaunpur News: लाइसेंसी असलहे से दी धमकी, वीडियो प्रसारित
पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
अच्छे लाल यादव @ नया सवेरा
थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के छतरीपुर गांव निवासी हेमचन्द्र यादव ने शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे गांव के ही कुछ दबंगों पर लाइसेंसी असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने केराकत पुलिस से घटना की लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। धमकी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है हालांकि हम ऐसे किसी वीडियो को पुष्टि नहीं करते।
पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की रात गांव के ही चार दबंग उनके दरवाजे पर शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर एक ने लाइसेंसी असलहा दिखाकर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देता हैं, जिससे परिवार भय के साये में जी रहा है। पीड़ित ने बताया कि सूचना पर 112 नंबर की पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आरोपी भाग गए और बाद में फिर धमकाने लगे। पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ताकि उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस कार्यालय में एसपी ने सुनी फरियाद