Jaunpur News: शिक्षक संघ द्वारा प्रथम स्थान पाने वाली बच्ची का किया गया सम्मान
गंगेश बहादुर सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय सरायखानी विकासखंड सुजानगंज में शिक्षक संघ सुजानगंज द्वारा ग्राम प्रधान जोखन सरोज, राममूर्ति यादव, प्रधानाध्यापक एवं सभी विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में जनपद स्तर पर इंस्पायर अवार्ड में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा कुमकुम सरोज को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अजय सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा 2 हजार रुपए नगद, टिफिन, कापी पेन, राजीवमणि त्रिपाठी, ब्लॉक महामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा एक हजार रुपए नगद एवं पानी बॉटल, कापी पेन, विवेक सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष-अटेवा द्वारा 500 रुपए नगद, दिनेश प्रताप सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक द्वारा 500 नगद, सुभाष पटेल, सहायक अध्यापक द्वारा 500 रुपए नगद दिया गया। ब्लाक महामंत्री ने इंस्पायर अवार्ड के विषय में बताया कि यह बच्चों को अपने जीवन उपयोगी नवाचार प्रदर्शित करने का एक अच्छा मंच है और बच्चे इसमें प्रतिभाग करें। कार्यक्रम में अनोखेलाल मौर्य, सुभाष पटेल, इंद्रदेव, सुरभि उपाध्याय, श्वेता सिंह, रवि कुमार, मृदुल सिंह, अरविन्द गुप्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लाइसेंसी असलहे से दी धमकी, वीडियो प्रसारित