Jaunpur News: पुलिस कार्यालय में एसपी ने सुनी फरियाद


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने शनिवार की सुबह 10 बजे पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित मामलों में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई के लिए सम्बंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने यह भी निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता व पारदर्शिता के साथ समयबद्ध ढंग से किया जाए। एसी ने नागरिकों से अपील कि किसी भी प्रकार की समस्या, अपराध या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाना या जनसुनवाई के माध्यम से दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें