Jaunpur News: पुलिस कार्यालय में एसपी ने सुनी फरियाद
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने शनिवार की सुबह 10 बजे पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित मामलों में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई के लिए सम्बंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने यह भी निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता व पारदर्शिता के साथ समयबद्ध ढंग से किया जाए। एसी ने नागरिकों से अपील कि किसी भी प्रकार की समस्या, अपराध या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाना या जनसुनवाई के माध्यम से दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गुमशुदा व्यक्ति की गोमती में मिली लाश
![]() |
विज्ञापन |