Jaunpur News: गुमशुदा व्यक्ति की गोमती में मिली लाश
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रिजवी खां निवासी 45 वर्षीय शंभू गौतम बीते 27 जुलाई की रात 8 बजे से लापता है। पत्नी के मुताबिक वह घर से सब्जी लेने निकले और रात भर वापस नहीं लौटे। उसी दिन उनकी तलाश की जाने लगी लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। अगले दिन भी उनकी तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। 28 जुलाई की शाम को शहर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उत्कृष्ट कार्य के लिए विकास यादव सम्मानित
पुलिस ने खुद खोजने की कोशिश की और परिजनों को कहा कि पता लगाओ। 1 अगस्त की शाम केराकत थाना क्षेत्र के नरहन घाट गोमती नदी में मृत अवस्था में पाया गया। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर तहसीलदार भी जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी हासिल की। उनकी मौत कैसे हुई? यह जांच का विषय है।