Jaunpur News: सिकरारा में मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म
पुलिस ने छेड़खानी और एससी/एसटी में दर्ज किया मुकदमा, आरोपी अब भी फरार
शेर बहादुर यादव @ नया सवेरा
सिकरारा, जौनपुर। स्थनीय थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदबुद्धि महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, लेकिन स्थानीय पुलिस पर पीड़िता की तहरीर को बदलकर मामले को हल्का करने का आरोप लग रहा है। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने दुष्कर्म की धारा लगाने के बजाय केवल छेड़खानी और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। घटना 26 जुलाई की है। मानसिक रूप से पीड़िता कमजोर है। उसकी शादी हुई थी लेकिन अब वह मायके में रहती है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि गांव का एक 55 वर्षीय गंगा प्रसाद यादव घर में घुसा और कथित रूप से पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर बलात्कार किया। किसी तरह महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उत्कृष्ट कार्य के लिए विकास यादव सम्मानित
परिजनों के अनुसार वे उसी दिन थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने अगले दिन आने की बात कहकर लौटा दिया। 29 जुलाई तक पुलिस मामले को टालती रही। आखिरकार 30 जुलाई को पीड़ित परिजनों ने 1076 पर शिकायत दर्ज कराई, तब जाकर पुलिस हरकत में आई और मेडिकल जांच करवाई। मेडिकल रिपोर्ट के बावजूद पुलिस ने सिर्फ छेड़खानी और एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया, जिससे परिजन और स्थानीय जनमानस में आक्रोश है। पीड़िता और उसका परिवार अब उच्च अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। परिजनों का यह भी कहना है कि आरोपी खुलेआम उन्हें धमका रहा है कि यदि कोई कार्रवाई की गई तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने इस संबंध में बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए 164 का बयान दर्ज करवा दिया गया है। विवेचना जारी है और गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।