Jaunpur News: मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर चोरी

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बेलवार तिराहा पर स्थित राकेश मोबाइल सेंटर के पीछे की दीवार पर सेंध लगाकर चोरों ने कई मोबाइल समेत अन्य समान उठा ले गए। फरीदाबाद गांव निवासी राकेश कुमार पटेल पुत्र शोभनाथ पटेल की बेलवार तिराहे के पास मोबाइल की दुकान है। दुकानदार ने बताया कि बीती रात दिवार के पीछे से चोरो ने दुकान में घुसकर छोटी बड़ी मोबाइल 73 पीस, चार्जर, पावर बैंक समेत अन्य समान उठा ले गए सुबह होते ही अगल बगल के दुकानदारों ने फोन करके बताया कि दुकान की दीवार टूटी हुई है। राकेश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंचकर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को साथ ले गई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

9thAnniversary: बीएसए कार्यालय लेखा विभाग के एकाउंटेंट रजनीश श्रीवास्तव की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें