जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया बुढ़वा मंगल, चहुंओर लगे जयकारे

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद में बुढ़वा मंगल बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। नाग पंचमी के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार को बुढ़वा मंगल मनाया जाता है। शहर के बडे हनुमान मंदिर रासमंडल, कोतवाली चौराहा, रुहट्टा, गोमती नदी के हनुमान घाट, बीआरपी इण्टर कालेज हनुमान मंदिर पर धूमधाम से बुढ़वा मंगल का पर्व मनाया गया। बडे़ हनुमान मंदिर परिसर में मेले का आयोजन हुआ।

इस मौके पर विगत 14 वर्षों के भांति इस वर्ष भी संस्थापक/अध्यक्ष संदीप मोदनवाल की नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा एवं 56 भोग का प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। शोभायात्रा का प्रारम्भ नवदुर्गा शिव मन्दिर विसर्जन घाट से नगर के प्रमुख मार्ग ओलन्दगंज, शाही पुल से होते हुए चहारसू, कोतवाली, सब्जी मंडी, सुतहट्टी चौराहा से होते हुये अटाला मस्जिद, शाही किले के रास्ते से सद्भावना पुल से ओलन्दगंज चौराहे पर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर पर आरती एवं प्रसाद वितरण के बाद समापन हुआ।

शोभायात्रा को सफल बनाने के लिये गौतम सोनी, संदीप अग्रहरि, सत्य नारायण केसरी, किन्नर समाज की जिलाध्यक्ष बिट्टो किन्नर, सोनू मोलनवाल, शिवम सोनी, अशोक सेठ, द्वारिकाकेश अग्रहरि, राजेश अग्रहरि, सुमित अग्रहरि, अभिषेक अग्रहरी, आकाश अग्रहरि, पन्ना ओझा, संजय जायसवाल, साधना अग्रहरि, उपासना अग्रहरि अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों ने अपनी मनोकामनाएं पूरी करने हेतु प्रार्थना किया।


यह भी पढ़ें | Bareilly News: सेटेलाइट फ्लाईओवर होगा वाईशेप, पीलीभीत बाईपास होगा फोरलेन


9thAnniversary: माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें