Entertainment News : शनाया कपूर और अनीत पड्ढा का Day 1 से लेकर अब तक का धमाकेदार सफर

नया सवेरा नेटवर्क

इस साल बड़े परदे पर रोमांस ने ज़बरदस्त वापसी की है – सय्यारा और आंखों की गुस्ताखियां जैसी फिल्मों ने न सिर्फ़ दिल जीते, बल्कि नए चेहरों को भी स्टार बना दिया। उन्हीं में से दो चमकते नाम हैं शनाया कपूर और अनीत पड्ढा, जिनकी पहली ही फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली।

इन दोनों टैलेंट्स के सफर का एक खास हिस्सा रहे हैं इंडिपेंडेंट एक्टिंग कोच रचित सिंह, जिन्होंने हाल ही में एक दिल को छू लेने वाला इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया – जिसमें शनाया और अनीत के पहले एक्टिंग वर्कशॉप से लेकर उनके फिल्मी डेब्यू तक की खूबसूरत झलकियां दिखाई गई हैं।


यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने होम्योपैथिक चिकित्सालय का किया निरीक्षण 

शनाया की आंखों की गुस्ताखियां हो या अनीत की सय्यारा, दोनों ने अपने-अपने रोल्स से तहलका मचा दिया। वीडियो में नज़र आते हैं उनके पुराने रिहर्सल फुटेज, ट्रेनिंग क्लास के पल, और उनके फिल्मों के कुछ शानदार शॉट्स। मज़ेदार बात ये है कि शनाया ने अपने किरदार "सबा" के लिए आंखों पर पट्टी बांधकर एक्टिंग सीखी – और ये सब रचित की वर्कशॉप का हिस्सा था!

वीडियो शेयर करते हुए रचित ने लिखा:

*“ये सफर बेहद खूबसूरत रहा है और मुझे गर्व है कि मैं इसका एक छोटा सा हिस्सा रहा @shanayakapoor02 @aneetpadda\_ – आगे भी ऐसे ही चमकते रहो! 🙌🏻”*

https://www.instagram.com/reel/DM4hrGHN0uW/?igsh=bHJvcnBsNnFzeTRx

शनाया और अनीत आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और लगातार की गई प्रैक्टिस की बड़ी भूमिका है – और ये वीडियो उसी जर्नी का प्यारा सा थ्रोबैक है।

9thAnniversary: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (​ठकुराई गुट) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें