Jaunpur News: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने होम्योपैथिक चिकित्सालय का किया निरीक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिन्द द्वारा निरीक्षण भवन लो0नि0वि0 जौनपुर में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से निरीक्षण/जनसुनवाई की गयी।

सर्वप्रथम सदस्या द्वारा जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर का निरीक्षण किया गया, जिसमे पंजीकरण काउन्टर, 102 एम्बुलेन्स काउन्टर, ओ0पी0डी0 अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलाजी कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित लोगो से प्राप्त हो रही सेवाओं और उनकी गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की गयी, जिसमें गुणवत्ता में कमी का मामला प्रकाश में नही आया, उपलब्ध सेवाये संतोषजनक ढंग से आम लोगो को दी जा रही है। तत्पश्चात अमर शहीद, उमानाथ सिंह संयुक्त चिकित्सालय के ओ0पी0डी0 एक्सरे कक्ष एवं पैथोलॉजी का निरीक्षण किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों से वार्ता की गयी। इसके पश्चात एंटी रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में जानकारी के लिए एंटी रेबीज कक्ष में जाकर जानकारी ली गयी। मौके पर पर्याप्त मात्रा में एंटी रेबीज के वायल पाए गये। इसके उपरांत होम्योपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। होम्योपैथिक डॉक्टर को निर्देशित किया गया कि आने वाले मरीजों को पर्याप्त समय देकर उनकी परेशानियों को समझा जाये और उन्हे दवा उपलब्ध करायी जाय। 

निरीक्षण भवन लाइन बाजार, जौनपुर में महिला जनसुनवाई की गयी जिसमें कुल 09 प्रकरण जनसुनवाई में आये सभी प्रकरणों में संबंधित को आवश्यक कार्यवाही करते हुए आख्या मा0 सदस्य आयोग को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। 

समीक्षा बैठक में उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पन्त, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, खण्ड शिक्षाधिकारी नीरज श्रीवास्तव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक द्विवेदी, महिला थानाध्यक्ष, श्यामा तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, धर्मापुर की बालिकाओं के साथ संवाद स्थापित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बालिकाओं को 198 चाइल्डलाइन व 181 महिला हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देने के साथ ही बाल विवाह के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। अन्त में जिला जेल जौनपुर के महिला बैरक का निरीक्षण किया गया और महिलाओं से उपलब्ध व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गयी। रसोईघर का निरीक्षण किया गया और मौके पर साफ-सफाई से खाना बनता हुआ पाया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम ने नगर पंचायत गौराबादशाहपुर का किया निरीक्षण

9thAnniversary: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें