Jaunpur News: डीएम ने नगर पंचायत गौराबादशाहपुर का किया निरीक्षण



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा कार्यालय नगर पंचायत गौराबादशाहपुर का औचक निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ऑनलाइन पोर्टल पर अप्रैल से लेकर अब तक जारी किए गए जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि समय से प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाए। कार्यालय के सामने स्थित तालाब पर पौधरोपण कराने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अधिकारी शशिकांत तिवारी को निर्देशित किया कि नगर पंचायत क्षेत्र में नियमित रूप से साफ सफाई कराए। इस अवसर पर लिपिक हरेंद्र कुमार बिंद सहित अन्य उपस्थित रहे।

9thAnniversary: प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें