Jaunpur News: पर ब्लाक वन क्राप के तहत उद्यान विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर के स्तर पर लाये जाने के उद्देश्य से जनपद मे ‘‘पर ब्लाक वन क्राप’’ अभियान के तहत चिन्हित फसलो के क्षेत्रफल विस्तार को बढ़ावा देने के लिए 06 अगस्त 2025 को विकास खंड रामपुर के ग्राम भरसथ मे आयोजित गोष्ठी में उप निदेशक उद्यान वाराणसी मंडल वाराणसी दिग्विजय भार्गव ने प्रतिभाग किया। उपस्थिति कृषको को सम्बोधित करते हुए उपनिदेशक ने विकासखंड रामपुर के लिए चयनित फसल केले को विस्तारित करने के लिए कृषको का उत्साहवर्धन किया और ब्लाक मे केले की खेती का स्थलीय निरीक्षण भी किया तथा कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा मे उद्यान विभाग द्वारा स्थापित हाईटेक नर्सरी का भी निरीक्षण किया। जनपद के बक्शा, सुंजानगंज, बदलापुर, मुफ्तीगंज, जलालपुर, सिकरारा इत्यादि विकासखंडो मे ‘‘पर ब्लाक वन क्राप’’ के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 सीमा सिह राणा ने विकासखंड सिरकोनी के ग्राम कुद््दुपुर में चयनित फसल फूलगोभी की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषको से आवह््न किया। मंत्री उद्यान दिनेश प्रताप सिंह की प्रेरणा एवं उनके अथक प्रयास से किसानो को अब चिहिन्त फसलो की वर्ष भर खेती विपरीत मौसम मे भी पालीहाउस के माध्यम से करने का अवसर उद्यान विभाग द्वारा प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त क्षेत्रफल विस्तार ड्रिप सिचाई, मिनी स्प्रिकलर सिचाई पद्वति का प्रयोग कर किसान ज्यादा से ज्यादा उत्पादन भी प्राप्त कर सकेगा, साथ ही उत्पादन को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जोडकर उपज का सदप्रयोग कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा ताकि किसान आत्मनिर्भर हो सके और जनपद की जी0डी0पी0 मे औद्यानिक फसलो का आच्छादन भी बढ़ सके।

9thAnniversary: इंद्रा एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल के संपादक कृष्णा सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें