Azamgarh News : कोई भी बैंक कभी ओटीपी नहीं मांगती : ओपी जायसवाल
यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में साइबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
नया सवेरा नेटवर्क
आजमगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संरक्षित तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) सेठवल, रानी की सराय आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन साइबर सेल की तरफ से साइबर क्राइम / फ्रॉड से बचने के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर साइबर के विशेषज्ञ एवं साइबर सेल के मुख्य आरक्षी ओपी जायसवाल ने संस्थान में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को साइबर फ्रॉड और साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संस्थान पर विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण ले रहे 75 प्रतिभागियों ने साइबर के बारे में बारीकी से जानकारी ली और सवाल भी पूछे।
श्री जायसवाल ने बताया कि अज्ञात लिंक या OTP शेयर न करें, किसी भी अज्ञात व्यक्ति को OTP, पासवर्ड या बैंक संबंधित जानकारी बिल्कुल न दें, कोई भी बैंक कभी OTP नहीं मांगती, फर्जी कॉल से सावधान रहें, साइबर अपराधी बैंक अधिकारी, पुलिस, या सरकारी अधिकारी बनकर फोन कर सकते हैं। सत्यापन के बिना किसी को पैसे न भेजें। अपने ईमेल, सोशल मीडिया और बैंक खातों के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं और समय-समय पर बदलते रहें। असत्यापित ऐप या वेबसाइट से बचें। केवल आधिकारिक वेबसाइट या Google Play Store/Apple Store से ही ऐप डाउनलोड करें।
उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि फर्जी निवेश योजनाओं से सावधान रहें, कोई भी 'जल्द दोगुना पैसा', 'शेयर ट्रेडिंग ऐप', 'क्रिप्टो स्कीम', या 'लॉटरी जीत' का लालच दिखाए तो सतर्क हो जाएं। सार्वजनिक Wi-Fi से सावधानी बरतें, पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग या गोपनीय जानकारी का आदान-प्रदान न करें। सोशल मीडिया पर सीमित जानकारी साझा करें। अपनी निजी जानकारी जैसे जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, लोकेशन आदि अनजान लोगों से न साझा करें। अभद्र या धमकी भरे संदेशों की सूचना दें। सोशल मीडिया पर किसी के द्वारा की गई अशोभनीय या धमकी भरी बातों की रिपोर्ट करें और साइबर सेल से संपर्क करें। साइबर अपराध की शिकायत तुरंत करें। किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें या नजदीकी साइबर पुलिस से संपर्क करें। बच्चों को इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग सिखाएं। बच्चों को इंटरनेट पर सतर्क रहना सिखाएं और उनके ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखना।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक विभा पांडेय ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विस्तृत रूप से प्रभारी निरीक्षक द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर निदेशक गुलाब सिंह, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर चंद्रेश कुमार पाठक, विजय शंकर पांडे, प्रांजल सिंह, आकाशदीप, सुभद्रा शाही, राम नवल प्रजापति उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने होम्योपैथिक चिकित्सालय का किया निरीक्षण