Jaunpur News: बिजली विभाग के अभियान से बिजली चोरों में हड़कंप
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बिजली विभाग विद्युत विरतण चतुर्थ बक्सा जौनपुर के अंतर्गत ककोरगहना, रानीपुर, दरियावगंज, कचगॉव, लखौवा क्षेत्र में मास रेड अभियान चलाया। अभियान के तहत 6 लोगों पर एफआईआर एवं 163 बकाएधारों के कनेक्शन काटे गए। प्रत्येक फीडर पर फीडर मैनेजर की हुई नियुक्ति फीडर स्तर पर जवाबदेही तय होगी। मीटर रीडर्स के साथ विभागीय कर्मी रहेंगे और समय पर और सही बिल दिया जाएगा। प्रत्येक ट्रांसफॉर्मर पर मीटर लगेंगे। बिजली चोरी पर लगाम लगेगी। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देशानुसार ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर बुधवार को बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया। एक्सईएन वीरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गभिरन, नेवादा, दरियावगंज, धर्मापुर फीडर के समेत दर्जनों मोहल्लों में बिजली विभाग की 6 टीमों ने सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी गई जिससे हड़कंप मचा रहा। बिजली चेकिंग में करीब 6 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसके अतिरिक्त करीब 163 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गयी, जिनके ऊपर लगभग 14.32 लाख का बिजली बिल बकाया था। चेकिंग के दौरान करीब 4.27 लाख रुपए के बकाये की भी वसूली की गई। बिजली विभाग के एक्सईएन वीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे खण्ड के अधिकारियों कर्मचारियों की 6 टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मोबाइल की दुकान में सेंध लगाकर चोरी