Thane News: श्रावण मास पारायण मंडल द्वारा रूद्राभिषेक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। शिवसेवा श्रावण मास पारायण मंडल द्वारा आयोजित वार्षिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का भव्य समापन 10 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 11 जुलाई को मुख्य यजमान पंडित सुशील पांडेय के कर कमलों द्वारा एवं आचार्य मातेश्वरी प्रसाद मिश्र जी के आचार्यत्व में विधिवत रूद्राभिषेक संकल्प के साथ हुआ। पूरे श्रावण मास के दौरान दिवा के सम्मानित कलाकारों ने भक्ति भाव से संगीत मय पाठ प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को शिवभक्ति में सराबोर किया।
9 अगस्त को धार्मिक अनुष्ठानों के अंतर्गत श्री सत्यनारायण व्रतकथा, हवन और ब्राह्मण भोज का आयोजन हुआ। अगले दिन 10 अगस्त को कार्यक्रम के निर्विघ्न सम्पन्न होने के उपलक्ष में भव्य हर्षोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कलाकार बंधुओं ने भजन, लोकगीत, पारंपरिक कजरी और भक्ति संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया तथा अतिथियों व कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष आदरणीय सचिन चौबे द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना दिवा के अध्यक्ष संतोष तिवारी, अनुराग चौबे, भूपेंद्र मिश्रा, देवराज तिवारी, अमित शुक्ला सहित टीम के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। आयोजकों ने उपस्थित श्रद्धालुओं, कलाकारों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को संजोने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बनते हैं। श्रद्धालुओं ने इसे दिवा के धार्मिक कैलेंडर का प्रमुख आयोजन बताते हुए अगले वर्ष भी इसी उत्साह से आयोजन की आशा व्यक्त की।
यह भी पढ़ें | Lucknow News: योगी सरकार ने बढ़ाया लक्ष्य, 67.50 लाख बुजुर्गों को मिलेगा वृद्धावस्था पेंशन का लाभ
![]() |
विज्ञापन |