Bareilly News: सहारा सिटी की भूमि पर ग्रीन बेल्ट से छेडछाड़ कर बिना एयरपोर्ट एनओसी ले-आउट जारी, मण्डलायुक्त ने दिए जॉच के आदेश

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। मण्डलायुक्त को शिकायत प्राप्त हुयी की पीलीभीत रोड पर ग्राम मुडिया अहमदनगर में सहारा सिटी के रकबे में महायोजना 2021 में 35 एकड़ का पार्क बनाये जाना था लेकिन किन्ही कारणोंवश नयी महायोजना तैयार कर ग्रीन बेल्ट को उस स्थान से 500 मीटर उत्तर की ओर बढा दिया गया है। प्रकरण की शिकायत विकास प्राधिकरण को पूर्व में भी प्राप्त हुयी एवं इसकी जॉच गतिमान थी परन्तु जॉच के गतिमान रहते ही प्राधिकरण द्वारा पार्ट ले-आउट पास कर दिया गया। शिकायत में ले- आउट पास करने से पूर्व एयरपोर्ट की एनओसी प्राप्त न करने की भी बात सामने आई है। 

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा एवं पर्यावरण की दृष्टि से प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण की जॉच अपर आयुक्त (प्रशासन), बरेली मण्डल को सौंपते हुए 07 दिन में जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने हेतु आदेशित किया गया है। साथ ही मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने प्राधिकरण द्वारा विवादित भूमि के पास ले-आउट को त्वरित रूप से जॉच समाप्त होने तक स्थगित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें | देश के सभी युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय युवादिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं-पुष्पेन्द्र सिंह


Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें