Jaunpur News: माउंट लिट्रा जी स्कूल में एसएचओ ने किया भ्रमण
एसएचओ ने की विद्यालय के सुरक्षा व्यवस्था की सराहना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। माउंट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज में बुधवार की सुबह करीब 11 बजे बक्शा थाना प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह ने विद्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की। इस मौके पर विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें कानूनी नियमों एवं सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने विशेष रूप से साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा, मोबाइल के सही उपयोग और विधि-व्यवस्था से जुड़े नियमों पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि इनका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। एसएचओ ने यह भी कहा कि विद्यार्थी छोटी-छोटी गलतियों से बचें, समय पर जानकारी दें और कानून के प्रति हमेशा सजग रहें।
विद्यार्थियों ने एसएचओ से प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने धैर्यपूर्वक और सरल शब्दों में उत्तर दिया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्वेता मिश्रा ने एसएचओ बक्शा का धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की दुविधा या समस्या आने पर सबसे पहले अपने माता-पिता से बात करें और उनकी सलाह लें। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि विद्यालय और परिवार का सहयोग ही उन्हें सुरक्षित, आत्मविश्वासी और सफल बनाएगा। विद्यालय के निदेशक विख्यात सिंह तथा संरक्षक दिनेश सिंह ने भी एसएचओ बक्शा के आगमन के लिए आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अनुशासित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: इमोशनल डम्पिंग: रिश्तों पर बोझ या राहत का साधन