Jaunpur News: आत्मरक्षा में हुई शमशेर की हत्या!

प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार, गांव में तीसरे दिन भी भारी पुलिस फोर्स

नया सवेरा नेटवर्क

मुफ्तीगंज, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव में युवक शमशेर चौहान (26) की हत्या के बाद गुरुवार की देर शाम पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार पसेवा घाट पर कराया गया। शुक्रवार को भी गांव में भारी फोर्स तैनात रही। इस घटना को लेकर अब नई चर्चा ने तूल पकड़ लिया है। पहले दिन हत्या की वजह छेड़खानी का विरोध बताई गई थी, लेकिन अब ग्रामीणों व पुलिस सूत्रों के अनुसार यह मामला आत्मरक्षा में चाकू से हमला किए जाने का बताया जा रहा है। आरोपी परिवार की महिलाओं ने पुलिस अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

बताया जा रहा है कि घटना से एक सप्ताह पूर्व 18 जुलाई को गांव के शिवम और मृतक के भाई सूरज चौहान के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। उस समय अमन पाठक और कौशल ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था। इसी बात से नाराज होकर सूरज चौहान गांव में खुलेआम धमकी देता फिर रहा था कि वह मार डालता, अगर बीच में न आते। घटना के दिन सूरज चौहान अमन को धमकाने उसके घर पहुंचा। अमन को घर की महिलाओं ने छिपा लिया, जिसके बाद सूरज वापस लौट आया और रास्ते में आरोपी परिवार के नाटे सिंह नामक युवक का इंतजार करने लगा। अमन ने यह बात प्रिंस और कौशल को बताई, जिसके बाद सभी ने सूरज और शमशेर से इसका कारण पूछा। इसी दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: प्रेमचन्द की कहानियों ने लोगों में जगाई थी आजादी की अलख

आरोप है कि सूरज और शमशेर पहले से ही तंगी और चाकू लेकर आए थे। मारपीट के बीच आरोपी परिवार के डबलू सिंह ने अपने बच्चों को पिटता देख आत्मरक्षा में शमशेर के सीने पर चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल शमशेर की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई सूरज की तहरीर पर किशन सिंह, कौशल सिंह, प्रिंस सिंह, डबलू सिंह और डिसू पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार यह मामला छेड़खानी से नहीं, बल्कि दबंगई और पुरानी रंजिश का परिणाम है। मृतक का भाई सूरज चौहान पूर्व में भी आपराधिक मामले में जेल जा चुका था और गांव में खुलेआम धमकी देता फिर रहा था कि वह हत्या कर देगा। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीसरे दिन भी पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें