Jaunpur News: पूर्वांचल किसान संगठन ने प्रधानमंत्री से मिलने का मांगा समय
प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली में समय के लिए दिया गया पत्रक
पांचवें दिन भी किसान नेता अजीत सिंह घर में रहे नजरबंद
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अगस्त को वाराणसी में निर्धारित कार्यक्रम में किसानों का प्रतिनिधिमंडल न मिलने पाए, इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस किसान नेता अजीत सिंह को बोड़सर गांव स्थित आवास पर पांचवें दिन भी नजरबंद किए हुए हैं तो वहीं पूर्वांचल किसान संगठन ने 31 जुलाई को प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्रक देकर प्रधानमंत्री से वाराणसी के निर्धारित कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधि मंडल को मिलने का समय देने का आग्रह किया है।
पूर्वांचल किसान संगठन ने नहर में पानी न आने, अघोषित बिजली की कटौती के विरोध में सिंचाई व बिजली विभाग के खिलाफ जिला मुख्यालय पर 25 जुलाई को धरना प्रदर्शन किया था, लेकिन कोई सुधार न होने पर संगठन के नेता अजीत सिंह ने प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री के दो अगस्त को वाराणसी के निर्धारित कार्यक्रम में नहर में पानी न आने, बिजली की अघोषित कटौती व राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण से प्रभावित किसानों को मुआवजा न मिलने की समस्या को लेकर मिलने का एलान किया था। खुफिया इनपुट मिलने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस 28 जुलाई से अजीत सिंह को घर पर नजरबंद किए हुए हैं, जिसको देखते पूर्वांचल किसान संगठन ने प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्रक देकर वाराणसी के कार्यक्रम दौरान प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने का समय देने का आग्रह किया है, ताकि प्रधानमंत्री को समस्या से अवगत करा सके। किसान नेता को समर्थन देने के लिए पूर्व सीडीओ यशवंत सिंह, अरविंद सिंह अलग, शैलेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने मुलाकात की।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आत्मरक्षा में हुई शमशेर की हत्या!