Poetry: सियासत



नया सवेरा नेटवर्क

"सियासत"

अरी सियासत ! तू कितनी भूखी है ?

खा गयी पहले बहुतों को,

और आज भी खाती है।

बांट दिया भू को हिय को

फिर आज भी बाँटती है

बांटने से जी नहीं भरा क्या ?

तेरा कुछ तो बिगड़ा नहीं,

हमारा भूगोल बदल गया।

इंसानियत को खा गयी, 

और माहौल बिगड़ गया।

फिर भी तू भूखी है,

अरे तू कितनी भूखी है!

रोज मरते लखते जिगर ,

तेरी बद दियानत से,

ये खेल कैसे खेलती,

तू बहुत हैवानियत से ?

अब तो रहम कर दुनिया पे

ऐ बदजात सियासत !

जीने दो इंसान को 

रहने दो अब इंसानियत।।

 - रामजी तिवारी, जौनपुर

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें