Mumbai News: अंतरराष्ट्रीय सरयूपारिण ब्राह्मण परिषद का श्रावणी उपाकर्म कार्यक्रम संपन्न

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय सरयूपारिण ब्राह्मण परिषद द्वारा आयोजित ब्राह्मणों के पवित्र त्यौहार श्रावणी उपाकर्म का कार्यक्रम संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में नदी किनारे विद्वान पंडितों की उपस्थिति में विधिवत संपन्न हुआ। संस्था के सरयू प्रमुख डॉ. आरके चौबे और महामंत्री डॉ. राधेश्याम तिवारी के नेतृत्व में धर्माचार्य डॉ. मुरलीधर मिश्रा के कुशल निर्देशन में सभी ब्राह्मण बंधुओं ने पुराने जनेऊ को उतारकर नए जनेऊ को धारण किया। इस अवसर पर डॉ. हृदयनारायण मिश्रा, सुभाष उपाध्याय (अध्यक्ष -श्री गौरीशंकर ग्राम सेवा मंडल), अशोक तिवारी, डॉ.भूपेन्द्र पांडे, बीपी पांडे, अंबिका पांडे, डॉ.शिवश्याम तिवारी, मनोज चतुर्वेदी , विद्याशंकर चतुर्वेदी , अनिल मिश्रा, सूर्यकांत उपाध्यक्ष (बायर संयोजक), हेमंत पांडे,  नागेंद्र मिश्रा, मुकेश मिश्रा (अध्यक्ष, उत्तर भारतीय संघ शाखा।बोरीवली ) ,चंदू शुक्ला, विख्यात कवि महेश दुबे, हरिशंकर तिवारी, अभय चौबे, बीपी मिश्रा, राजीव मिश्रा, अमित झा, हरिशंकर दुबे, एड. राजेश शर्मा, सतीश दुबे, राजू शर्मा, आलोक मिश्रा आदि सैकड़ों गणमान्य विप्रजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाने पर हेमंत पांडे, नागेन्द्र मिश्रा , धर्माचार्य डॉ मुरलीधर मिश्र व हर साल की तरह इस साल भी सभी को सुन्दर अल्पाहार देने के लिए चंदू शुक्ला को रामनामी गमछा देकर सम्मान किया गया। समाज की ज्वलंत वैवाहिक समस्याओ के विषय मे डॉ. आरके चौबे ने विस्तृत चर्चा की, संगठन को संगठित करने व नई रूप रेखा देने के लिए विषय पर जोर दिए जाने पर भी चर्चा किए। मागाठाणे विधानसभा के विधायक प्रकाश दादा सुर्वे ने प्रशासन से सहयोग लेकर बिना मूल्य प्रवेश देने में मदद की, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी सजातीय ब्राह्मण बंधुओं को बड़े संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें