Jaunpur News: किसान सम्मन निधि के 20वे किस्त का लोगों ने देखा सीधा प्रसारण

नया सवेरा नेटवर्क

महराजगंज, जौनपुर।प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के20वे किस्त का किसानों ने देखा सीधा प्रसारण स्थानीय विकास खण्ड के साधन सहकारी समिति बीपैक्स फत्तूपुर व कोल्हुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मान निधि के 20वे क़िस्त आने पर शनिवार को समिति पर किसान उत्सव मनाया गया।इस दौरान उपस्थित किसानों ने मोदी के लाइव प्रसारण को टीवी में देखा।अध्यक्ष भोला प्रसाद सेठ ने कहा कि सरकार ने सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने का काम किया है। आज किसानों को साधन सहकारी समितियों से खाद एवं बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चौमुखी विकास हुआ है। सचिव सर्वदेव दूबे ने कहा कि सहकारिता प्रकोष्ठ से नौजवानों को जोड़कर मजबूत करने का काम किया जा रहा है। सरकार किसानों को सभी सुविधाएं पास में ही उपलब्ध करा रही है। खाद-बीज के साथ ही ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।इस मौके पर मातादीन,शिव कुमार समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक अलंकरण समारोह

9thAnniversary: सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें