Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

नया सवेरा नेटवर्क

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बनरहिया बाग के पास शनिवार की दोपहर हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज हेतु एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजवाया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: किसान सम्मन निधि के 20वे किस्त का लोगों ने देखा सीधा प्रसारण

जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा के रहने वाले सिन्दू 50 वर्ष और अरविंद कुमार 35 वर्ष बाइक से गांव के एक व्यक्ति को अस्पताल में देखने जौनपुर की तरफ जा था। जैसे ही बनरहिया बाग के पास पहुंचा था। तभी तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे सिन्दू कि मौके पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा अरविंद घायल हो गया। घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

9thAnniversary: राम आधार सिंह महाविद्यालय आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रबंधक डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें