Jaunpur News: जीरो डोज टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
खेतसराय, जौनपुर। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम भारत सरकार और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके तहत टीकाकरण के माध्यम से जच्चा बच्चा व किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है उक्त कार्यक्रम हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा लक्ष्मी सिंह ने शनिवार को ब्लाक सभागार में सहयोगियों के साथ बैठक कर टीकाकरण की रूप रेखा तय किया। गौरतलब है की टीकाकरण के माध्यम से हमारा देश दो घातक एवं ला इलाज बीमारियों चेचक और पोलियो से मुक्त हो चुका है। बच्चों में बीमारियों का खतरा न बढ़ाने पाये इसी क्रम में यूनिसेफ आडरा गावी जीरो डोज कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन उक्त सभागार पर किया गया।जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों जैसे टीबी ,हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, गल घोटू, टेटनेस, हिमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप बी, निमोनिया, डायरिया, खसरा, रूबेला, दिमागी बुखार आदि बीमारियों से बचाव टीकाकरण के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है जिस प्रकार सभी ने अपनी सहयोग से भारत को पोलियो मुक्त किया उसी प्रकार इस राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग करें। यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर प्रदीप जी ने सभी से अपील की की पूर्व की भांति सभी का सहयोग व समर्थन अति आवश्यक है बिना आपके समर्थन व सहयोग के कार्यक्रम की सफलता नामुमकिन है इसी क्रम में कम्युनिटी से आए मोहम्मद सैयद तारिक ने कहा कि हम टीकाकरण के पूर्व मस्जिद से ऐलान करने में सहयोग करेंगे और सभी अन्य मौलवी ईमाम से सहयोग की अपील करेंगे खंड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि टीकाकरण सत्र का आयोजन प्रति ग्राम पंचायत में पंचायत भवन प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केदो में आयोजन हेतु सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे और समुदाय में इसके जन जागरूकता के लिए सचिव ग्राम प्रधान आदि के माध्यम से करवाने का आश्वासन दिया।डॉ आबिद खान ने सुझाव दिया कि सोशल मीडिया पर टीकाकरण का प्रचार प्रसार किया जाए तो परिवार जागरूक होकर टीकाकरण करवा सकते हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी से अपील किया कि आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावशाली व्यक्ति हैं इसका लाभ समुदाय को मिलना चाहिए। आप लोग अपने स्तर से समुदाय में टीकाकरण के प्रति झिझक वाले परिवार से बात करके झिझक वाले परिवारों का टीकाकरण करने में सहयोग करें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक अलंकरण समारोह
यह टीकाकरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर समुदाय आधारित प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आयोजित किया जाता है, टीकाकरण की सेवाएं सरकार द्वारा आपके घर के बेहद नजदीक उपलब्ध कराई जाती है जिससे कि टीका लगवाने के लिए आपको कहीं दूर न जाना पड़े और आने-जाने पर कोई खर्चा ना हो आपको टीकाकरण करने हेतु लंबा इंतजार ना करना पड़े टीकाकरण के साथ ही मुफ्त टीकाकरण कार्ड उपलब्ध कराया जाता है जिसमें टीकाकरण का विवरण अंकित रहता है और आगामी टीका कहीं भी लगवा सकते हैं।इसके बाद भी बहुत सारे लोग जानकारी के अभाव में अपने बच्चों का टीकाकरण सही समय पर नहीं करवाते हैं सभी लोगों से अपने समुदाय तक सही जानकारी पहुंचाने और बच्चों का टीकाकरण निर्धारित आयु पर करने हेतु प्रेरित करने में सहयोग प्रदान करें। बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूर्य प्रकाश यादव ने इस पर प्रकाश डाला। बैठक में आशुतोष शुक्ला,आलोक राय, विप्लव यादव,सुजीत कुमार मौर्य, राहुल कुमार यादव ,अंजना ,बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी, बृजेश वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।