Jaunpur News: आरक्षण को लेकर निषाद पार्टी ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। विधानसभा केराकत के अंतर्गत मझवार आरक्षण निषाद, बिंद केवट, कश्यप आदि 17 अति पिछड़ी जातियों की आरक्षण के संबंध में निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में विधानसभा केराकत के विधायक तूफानी सरोज को उनके पैतृक आवास पर जाकर ज्ञापन पत्रक दिया। उत्तर प्रदेश के 403 विधायकों को निषाद पार्टी द्वारा आरक्षण ज्ञापन पत्र दिया गया। इसी क्रम में केराकत के निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने भी ज्ञापन पत्रक दिया जिसमें मुख्य रूप से निषाद पार्टी के संगठन के जिलाध्यक्ष अजय निषाद, जिला मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार निषाद, ब्लॉक डोभी सरवन निषाद, विधानसभा सचिव शैलेश निषाद, सुनील निषाद, सुदामा निषाद, दीनानाथ निषाद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

9thAnniversary: तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर  प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह  प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें