Jaunpur News: वादकारियों के हितार्थ बार बेंच में सामन्जस्य आवश्यक
परिचय समारोह में एसडीएम न्यायिक व अधिवक्तागणों ने एक दूसरे को दिया अपना परिचय
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। नवागत एसडीएम न्यायिक बिन्दुलता ने कहा कि वादकारियों को हितार्थ बार-बेंच में सामन्जस्य बनाए रखना जरूरी है। बुधवार को अधिवक्ता सभागार में आयोजित परिचय समारोह को वह सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने केराकत तहसील बार एसोसिएशन द्वारा नवागत अधिकारियों से परिचय करने और अपना परिचय देने का जो परंपरा बना रखा है, वह निश्चित ही प्रशंसनीय है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जब पानी पीने से रोकने के लिए दबंग ने सरकारी हैण्डपम्प पर जड़ा ताला
उन्होंने कहा कि यह परंपरा अन्य तहसीलो व जनपदों में भी होनी चाहिए। मैंने इस परिचय की परंपरा से नसीहत लेकर अगर मैं कहीं अन्यत्र जाऊंगी तो वहां के लोगों को इस परंपरा परिचय समारोह को आयोजित करने हेतु प्रेरित करूंगी। उन्होंने अधिवक्तागणों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कोई भी समस्या आती है तो बेहिचक मुझे बतायें और समस्याओं का हल करने का मेरा पूरा प्रयास होगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजमणि यादव एडवोकेट ने कहा कि हमारा अधिवक्ता समाज सदैव सहयोग की भावना रखेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र शंकर पान्डेय एडवोकेट, नमःनाथ शर्मा एडवोकेट व महामंत्री दिनेश पाण्डेय एडवोकेट आदि नवागत एसडीएम न्यायिक का स्वागत कर कुछ समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।