Jaunpur News: जब पानी पीने से रोकने के लिए दबंग ने सरकारी हैण्डपम्प पर जड़ा ताला

पीड़िता ने पानी के लिए एसडीएम से लगाई गुहार

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत, जौनपुर। एक दबंग व्यक्ति द्वारा अपने पड़ोसी को पानी पीने पर पाबंदी लगाने के लिए सरकारी हैण्डपम्प पर ताला जड़ देने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले को लेकर तहसील केराकत के ग्राम रामदेवपुर गोनौली निवासिनी निर्जला यादव पत्नी अजय कुमार यादव ने उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार को बुधवार को इस आशय का एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरा पड़ोसी राजनाथ यादव पुत्र भुल्लन जो बहुत ही दबंग है। उसने मुझे पानी पीने पर रोक लगाने हेतु सरकारी इण्डिया मार्का टू हैण्डपम्प पर सीकड़ से बांधकर ताला लगा दिया है जिसके चलते प्रार्थिनी व उसके परिवार के सामने पानी पीने की विकट समस्या खड़ी हो गई है। जब प्रार्थिनी राजनाथ से हैंडपंप पर लगाये गये ताले को खोलने के लिये कहती है तो मुझे वह मारने पीटने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने एसडीएम से नम आंखों के बीच न्याय की गुहार लगाते हुए हैण्डपम्प पर लगाये गए ताले को खुलवाने की मांग किया है, ताकि प्रार्थिनी व उसका परिवार पानी पीने के लिए हैण्डपम्प से पानी ले सके। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ डोभी व थाना प्रभारी चंदवक को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया है।

9thAnniversary: LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें